ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शनिवार को तहसील परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एसडीएम रवींद्र सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओं निधि सक्सेना, कल्पना राजपूत, सुधीर कुमार माथुर, विपिन कुमार, ब्रजेश चंद्र, सुनीता चतुर्वेदी, दान कुमारी, रश्मी गंगवार, रामकिशोर पांडेय, मनोज, नीरज कुमारी, ब्रजभान सिंह, अशोक कुमार, मुन्नालाल, रुखसाना, सुम्मुल खां, चंद्रमुखी, रामवीर, सुनीता, निधि शर्मा, प्रमोद कुमार, पुष्पा देवी, नीलू सिंह गंगवार, दिलशाद अख्तर, विजय सिंह को सम्मानित किया गया। इन बीएलओं ने एपी रेसियो, जेण्डर रेसियो, 18 प्लस आयु के मतदाता को अधिक से अधिक जोड़ा है। इसके अलावा महिला मतदाताओं के भी नाम वोटर सूची में जोड़े है। कार्यक्रम में सभी बीएलओ को एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान नए मतदाताओं को भी पहचान पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, मनीष वर्मा, रजिस्ट्रार कानून गो निर्वाचन जगन्नाथ प्रसाद, अशलम खां, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *