ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सोमवार शाम कोतवाली क्षेत्र के ललई गांव निवासी 23 वर्षीय अंकित मिश्रा को गोली मार कर घायल कर दिया गया था। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए थे। जहां से डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे एक्सरे एडवाइज को लेकर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। इधर घायल अंकित के पिता ब्रजकिशोर ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमें में कहा है उसके परिवार के खुशीराम व उसके पुत्र दीपक के बीच झगड़ा हो रहा था। ब्रजकिशोर का कहना है इसी बीच शोरगुल सुनकर उसका पुत्र अंकित बचाने चला गया और दीपक को मना किया। तभी दीपक ने अपने पिता खुशीराम की लाईसेंसी दोनालू बंदूक से जान से मारने नीयत से फायर कर दिया जो अंकित के जा चला। इससे वह घायल हो गया। दीपक मौके से बंदूक लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपित दीपक के खिलाफ जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बिबेचना की जा रही है, आरोपित ने जिस लाईसेंसी असलहे से गोली मारी है। लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए प्रक्रिया की जाएगी।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *