रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। एल्डर्स कमेटी ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। मतदान 8 सितंबर को सिविल न्यायालय स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में कराया जाएगा।
कायमगंज बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2025 के अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया के तहत एल्डर्स कमेटी ने सोमवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी थी। अध्यक्ष पद के लिए अतेन्द्र पाल सिंह यादव, शफीक खां और विनोद कुमार गंगवार मैदान में हैं। उनके बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार, मनीष प्रताप सिंह और नजीव शाह खां का नाम अंतिम सूची में शामिल है। वहीं, सचिव पद के लिए पंकज शुक्ला, परम मिश्रा, सुखवीर सिंह चौहान और सुरजीत सिंह आमने-सामने हैं। उपसचिव पर राजकुमार और सर्वेश चंद्र के बीच सीधा मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार और आर्येंद्र सिंह, आडीटर लेखापरीक्षक पद पर नरेंद्र बाथम, प्रणवीर कुमार मिश्रा के बीच मुकाबला है। मतदान 8 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक कराया जाएगा। इसके बाद शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव समिति के अनुसार, मतदान स्थल सिविल न्यायालय कायमगंज स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय रहेगा। मतदान के दौरान प्रत्येक अधिवक्ता को अपना सीओपी कार्ड अथवा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके बिना मतदान मान्य नहीं होगा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी 18 सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगे।
कायमगंज बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2025 में 30 अगस्त नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी लेकिन पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर केवल चन्दन गुप्ता और प्रवक्ता पद पर केवल अजय कुमार माथुर का नामांकन होने से दोनों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है। इसी प्रकार, सदस्य पद के लिए तीन नामांकन ही प्राप्त हुए थे। नामांकन वापसी न होने के कारण अमरीश कुमार, सुमित मिश्रा और उपेन्द्र सिंह को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वकीलों ने एसोसिएशन का चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग उठाई है।
जानकारी के मुताबिक, वकील
विश्वेश्वरदयाल यादव, लज्जाराम, रामदास वर्मा, नाजिर खा, संजीव कुमार यादव, राहुल सक्सेना, हुमैर खा, बालकिशन, माधव शुक्ला, मोहम्मद इलियास, राकेश नारायण सक्सेना शैलेश कुमार, रोहित कुमार, रीना भारद्वाज आदि ने बताया एसोसिएशन का पिछला चुनाव 29 अप्रैल 2023 को सम्पन्न हुआ था, जिसका कार्यकाल 29 अप्रैल 2024 को पूर्ण हो गया। इसके बाद से ही अधिवक्ता लगातार चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने 22 मई 2024 को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को प्रार्थना पत्र सौंपा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह 30 अप्रैल और 28 अगस्त को भी चुनाव करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
वकीलों का कहना है कि तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और अधिकारियों-कर्मचारियों पर बार एसोसिएशन का कोई प्रभाव नहीं रह गया है। अधिकारियों की तानाशाही और कर्मचारियों की मनमानी से अधिवक्ताओं का सम्मान भी दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इस स्थिति में चुनाव होना बेहद जरूरी है। वकीलों ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के अध्यक्ष और सचिव से मांग की है कि एल्डर्स कमेटी को आदेशित कर वायलॉज के अनुसार चुनाव कार्यक्रम घोषित कराया जाए। इस संबंध में 2 मई को ईमेल और रजिस्टर्ड डाक से भी प्रार्थना पत्र भेजा गया है।