राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सकरावा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अरिंद नदी से एक महिला का शव बरामद हुआ। नगला धरमाई गांव के पास कुछ महिलाएं नदी किनारे सीक निकाल रही थीं, तभी उन्होंने पानी में शव तैरता देखा। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और 112 नंबर पर पुलिस को खबर दी। सकरावा थानाध्यक्ष विनय शर्मा और चपुन्ना चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतका के मायके पक्ष ने शव की पहचान नगला सिमरा निवासी जालेश्वरी देवी (65) के रूप में की, जबकि उनके पति मानसिंह ने इसे अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया।
गौरतलब है कि 27 अगस्त को मानसिंह ने पत्नी जालेश्वरी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सकरावा में दर्ज कराई थी। ग्राम प्रधान बीलमपुर कौशल किशोर ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया। थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।