रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
जनपद में डीजे की अनुमति न होने एवं हाई कोर्ट के सख्त आदेश से हरकत में आई पुलिस ने गणपति बप्पा विसर्जन शोभा यात्रा के साथ चलने वाले डीजे को बजाने पर रोक लगा दी। जिससे रेलवे रोड पर गणपति विसर्जन यात्रा में जमकर नारे बाजी की गई। रेलवे रोड चौकी प्रभारी राहुल चौधरी ने हंगामा काटने बाली शोभा यात्रा को आगे जाने का मौका दे दिया। रेलवे रोड चौकी के सामने सौरभ सक्सेना एवं उनकी बेकरी के पास वाले शिवजी मन्दिर के रोहित शर्मा ने आज गणपति विसर्जन यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के लिए डीजे की गाड़ी पहले से खड़ी कर दी गई। जिसे देखकर चौकी इंचार्ज का पारा चढ़ गया उन्होंने सौरभ सक्सेना को हिदायत दी कि इतना बड़ा डीजे बिना परमीशन नहीं बजेगा। उन्होंने तर्क दिया कि जिलाधिकारी का आदेश है। पांचाल घाट पर जाम लगने की स्थिति में यह आदेश किया गया है।किसी का भी डीजे नहीं बजेगा जिस रथ पर गणपति बप्पा सवार हो उस पर दो स्पीकर बज सकतें हैं। हिदायत के बाबजूद भी डीजे बजने लगा। चौकी इंचार्ज ने डीजे बन्द करा दिया। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला हाता करम खां निवासी सभासद विश्वनाथ राजपूत के नेतृत्व में गणपति बप्पा की भारी भरकम विसर्जन यात्रा में जब डीजे बजा तो डीजे रोक दिया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति भांपकर चौकी इंचार्ज ने सभासद बाली शोभा यात्रा को आगे जाने दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया मैंने आगे फोर्स को बता दिया है। चौक पर यातायात को रोक दिया जाएगा। सभासद विश्वनाथ राजपूत ने बताया मेरे पास परमीशन है। विना वजह धार्मिक यात्रा को रोका जा रहा है। रोहित शर्मा ने बताया पुलिस के कहने पर मैंने डीजे के स्पीकर हटा लिए दो स्पीकर बजाते हुए सौरभ सक्सेना ने अपने गणपति का रथ रोहित शर्मा के पीछे लगा दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *