रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
पांचाल घाट गंगा का जलस्तर पिछले 24 घंटो में बढ गया। जिससे राजेपुर तिराहे पर 2 फीट पानी भर गया। आसपास की दुकानों में पानी घुस गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के करीब 3 दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी भर चुका है। प्रभावित गांवों में अंबरपुर की मड़ैया, जगतपुर गांधी, सैदपुरा, भुडन की मड़ैया, बनारसीपुर और कुइयापटटी शामिल हैं। सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है। चित्रकूट डिप पर‌ तीन‌ फीट और‌ निबिया सड़क पर 2 फीट पानी बह रहा है। एक दर्जन से अधिक का सम्पर्क मार्ग टूट गया है। लोग नांव के सहारे आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीण अपने मकानों की छतो पर और सड़क किनारे पोलोथीन डालकर सड़कों के किनारे परिवार सहित रहने को मजबूर हैं। पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था मुश्किल हो गई है। ग्रामीणों को चारा के लिए साइकिल 5 किलोमीटर तक जाना
पड़ रहा है। भावपुर चौरासी के जगतराम, राम निवास, हरिराम, जीतू, रहीश, महिपाल, रामपाल तथा सुरेश ने बताया कि घऱो में पानी भरा होने के कारण पशुओं के लिए चारे की समस्या है। चित्रकूट प्रधान जयवीर के अनुसार बाढ़ के कारण वाहन चालक परेशान हैं। तटवर्ती गांवों के लोगों को आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *