चोरियों की घटनाओं से परेशान हुई कायमगंज की जनता
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज क्षेत्र में वैसे तो लगभग हर जगह चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है लेकिन जहां बीती रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया जिसमें से दो जगह शातिर चोर चोरी करने में सफल रहे वहीं तीन जगह उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अताईपुर कोहना,कटरा रहमत खा,लालबाग हमीरपुर इन गांव मे शातिर चोरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। बीती रात की घटना के पहले चोरों ने कटरा रहमत खा से दो विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए थे इसके ठीक दूसरे दिन ही हमीरपुर लालबाग से बकरी मालिक अकील के 9 बकरे व बकरियां लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत की गन पॉइंट पर अकील को बंधक बनाकर चौपाइयां वाहन में लाद कर ले गए थे इससे पहले भी और कई जगह चोर चोरियां कर चुके हैं लेकिन किसी भी चोरी का न तो आज तक खुलासा हुआ और न ही पुलिस किसी चोर की परछाई तक छू सकी। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के तमाम लोग खासे भयभीत है। वे नाम न छापने की शर्त पर लगातार हो रही चोरियों के लिए यहां के हल्का इंचार्ज की कार्य शैली को ही जिम्मेदार बता रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जब से हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने यहां का चार्ज संभाला है। तब से उनका क्षेत्र चोरों के लिए चोरियों का क्षेत्र बन गया है। अब लोगों के आरोप में कितनी सच्चाई है। या उन्हें क्या बेदना है। इसकी पुष्टि तो यह समाचार माध्यम नहीं करता। लेकिन लगातार हो रही चोरियों से परेशान लोगों के आरोपो को भी झूठलाया नहीं जा सकता।
Post Comment