प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।एक दूसरे को गुलाल अबीर का तिलक लगा पत्रकारों ने पुष्पों की होली खेली।
क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह

शमसाबाद/फर्रूखाबाद
नगर के शहनाई गेस्ट हाउस में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के बैनर तले पत्रकारों का भव्य होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें जनपद की सभी तहसीलों के ब्लॉक स्तर के पत्रकारों ने सहभागिता की। पत्रकारों ने एक- दूसरे को अबीर – गुलाल का तिलक लगाकर पुष्पों की होली खेली। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा की होली मिलन में पत्रकारों का समागम मैंने पहली बार देखा है हालांकि सभी अलग-अलग बैनर में काम करते हैं लेकिन इस तरह से एक मंच पर होना बहुत ही गर्व की बात है। मुझे बहुत ही खुशी मिली है और यहां के पत्रकारों का स्नेह मिला है जो उन्होंने मुझे इस मंच पर आने का अवसर दिया। यहां के पत्रकारों द्वारा मुझे कई कोई भी फेक न्यूज़ नहीं दी गई जो की पत्रकारों की काबिले तारीफ है। होली मिलन जैसा कि लोग कहते हैं कि द्वेष भावना मिटाकर साथ रहने का त्यौहार है। वैसा संगम मुझे यहां देखने को मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने कहा की पत्रकार और अधिकारी एक दूसरे के पूरक है हमारी क्या कमियां है और हमारी क्या योजनाएं हैं वह जनता तक पहुंचाने की एक कड़ी है जिसका हमें सदैव सहयोग मिलता है ।कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल गौड़ ने कहा कि पत्रकारों को अपनी लेखनी से समझौता नहीं करना चाहिए। यदि खबर है तो स्पष्ट और निर्भय होकर लिखें। किसी की चाटुकारिता करने से अच्छा है अपना साइड व्यापार करें। आपकी कलम चलेगी तो आपको सम्मान मिलेगा। कोई चाटुकारिता में डालकर आपको फसाने का षड्यंत्र करते हैं। तो सभी पत्रकारों को एकजुट रहना चाहिए।संस्था के राष्ट्रीय महासचिव ने पत्रकारों को एकजुट होकर आपसी वह वैमनस्यता त्यागने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यही सच्ची होली की परिभाषा है। हम आपस में द्वेष भावना को त्याग कर एक दूसरे का सहयोग करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी हिंदू ने सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता के साथ संस्था के सदस्यता अभियान पर बल दिया साथ ही कहा कि यदि किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न होता है तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार चाहे किसी भी जनपद में हो वह हमारा साथी है और हम उसके हर सुख दुख के साथी हैं। इस अवसर पर ताहिर हुसैन उर्फ बज्जू, विकास दुबे, दीपक तिवारी, वरिष्ठ छायाकार रविंद्र भदौरिया, अनिल अवस्थी, महेश वर्मा, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी, विनय सक्सेना,शाहनवाज खान, आसिफ राजा,अशोक शर्मा, अरविंद शर्मा, बृजकांत ,ज्ञानचंद राजपूत, देवेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, यतेंद्र मिश्रा , फहमी खान,दानिश खा ,सुरेश गुप्ता, रईस अहमद, गौरव शर्मा, जितेंद्र तिवारी, नवनीत सैनी, अरविन्द शर्मा, नीरज गुप्ता ,पंकज मिश्रा, विशाल शर्मा, ललिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, इरशाद अली, जितेंद्र शाक्य , रोहित गंगवार, अनिल प्रजापति, इरशाद अली सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधुओ ने होली का जश्न मनाया।


Post Comment