ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 3 जुलाई- नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि बाजपुर नगर को जलभराव से बचाने के लिए पालिका प्रशासन गंभीर है। इसी क्रम में हाथी चिंघाड़ नदी की सफाई पालिका द्वारा करवाई जा रही है। हाथी चिंघाड़ नदी के उफनाने से चीनी मिल सहित नगर के
तमाम वार्ड जलमग्न हो जाते हैं। शासन-प्रशासन को तमाम पत्राचार करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पालिका ने स्वयं हाथी चिंघाड़ नदी की सफाई करने का निर्णय लिया है। जहाँ तक सम्भव होगा पालिका द्वारा हाथी चिंघाड़ नदी की सफाई करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र में पड़ने वाले नाली/नालों की तलीझाड़ सफाई का कार्य भी युध्द स्तर पर जारी है। उन्होंने नगरवासियों से भी सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज दास, राजू पाण्डेय, कैलाश चन्द्र जोशी, मनोज शर्मा आदि थे।