रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम बद्रीपुर सुरेन्द्र पाल सिंह खैरा के फ़ार्म हाउस पर ब्लैक कोबरा निकलने से मचा हड़काम। सुरेंद्र पाल सिंह ने ब्लैक कोबरा को पकड़ने के लिए शिकारी मुख्तार अली को बुलाकर उसको पकड़वाया गया। सांप के पकड़ने वाले शिकारी मुख़्तार अली ने बताया इसको यहां से ले जाकर जंगलात क्षेत्र में छोड़ा जाएगा कभी भी इस तरह के सांप ग्रामीण क्षेत्र या फॉर्म में पाए जाते हैं तो उनको कृपा करके मारे नहीं मुझको सूचना दें।