राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी को सौंपा 1 लाख का चेक,

रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/बागपत में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल ने सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयन्त सिंह को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 1 लाख रुपये का चेक सौंपा।इस अवसर पर धीरज उज्ज्वल ने कहा कि मौजूदा समय में बाढ़ की स्थिति भयावह है। लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे हालात में हर सक्षम कार्यकर्ता और समाजसेवी को आगे आकर पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार पीड़ितों की मदद के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में मौजूद चौधरी जयन्त सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस संकट की घड़ी में बाढ़ प्रभावित परिवारों का साथ दें। उन्होंने बताया कि रालोद का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा। इसमें सांसद चंदन चौहान, सुखबीर सिंह गठीना, धीरज उज्ज्वल समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह दल मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेगा और विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौंपेगा। धीरज उज्ज्वल ने पूर्व में भी कई बार समाजहित में आर्थिक सहयोग किया है। हाल ही में उन्होंने जिलाधिकारी बागपत को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा था। इसके अलावा सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए राहत कोष में योगदान और कोरोना काल में भी उल्लेखनीय सहायता की थी। इसी अवसर पर गौरव तोमर बडौली ने भी 51 हजार रुपये का चेक चौधरी जयन्त सिंह को सौंपा। कार्यक्रम में राजू तोमर सिरसली, लेखराज प्रधान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि रालोद केवल किसानों और नौजवानों की आवाज ही नहीं, बल्कि हर आपदा और संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़े होने वाली पार्टी है।