रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीसीसी का पेपर देने बरेली गई एक छात्रा लापता हो गई। घर न पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। कासगंज बिलराम गेट पर लगे वीडियो में छात्रा एक युवक के साथ दिखाई दी है। छात्रा के पिता ने युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी पुत्री 2 सितंबर को बरेली सीसीसी परीक्षा देने गई थी। उसने मोबाइल से अपने नाना को फोन कर जानकारी दी थी कि वह कायमगंज लौट रही है।परिजनों के अनुसार, 3 सितंबर को छात्रा ने सुबह करीब साढ़े दस बजे कासगंज स्टेशन पहुंचने और दोपहर एक बजे ट्रेन से वापस कायमगंज लौटने की बात कही थी। लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।
कासगंज स्टेशन क्षेत्र में पूछताछ करने पर विलराम गेट पर लगे वीडियो फुटेज में उनकी पुत्री एक युवक के साथ दिखाई दी। युवक का नाम निखिल पाराशर पुत्र अरविंद पाराशर, निवासी मोहल्ला जयजय राम, कासगंज बताया जा रहा है।
पीड़ित पिता का कहना है कि युवक उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। उन्हें आशंका है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।