रिपोर्ट के के

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़
फतेहगढ़ के छोटी जेल चौराहे पर एक लाइट है वह भी 8 महीने से बीमार है अनेक बार स्थानीय लोगों ने कंप्लेंट की लेकिन लाइट को ठीक नहीं किया गया आपको बताते चलें कि यह छोटी जेल चौराहे का मुख्य मार्ग है दिन रात बड़े व छोटे वहान गुजरते रहते हैं
शाम होते ही छोटी जेल चौराहे पर अंधेरा हो जाने के कारण काफी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी तो उन्होंने कहा इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्र मंत्री कानपुर बुंदेलखंड शशांक शेखर मिश्रा को अवगत कराया गया है। वही इसका हल निकलेंगे।