रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
दत्तू नगला में झाड़ू लगा रही महिला से अज्ञात बदमाशों ने पाउडर डालकर जेवरात चोरी कर लिए थे। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को अनुराधा यादव अपने घर पर काम कर रही थीं, तभी दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और किसी पाउडर को खरीदने की बात कही। महिला ने मना किया तो बदमाशों ने उन पर पाउडर डाल दिया। इसके बाद घर में रखे जेवरात एक अंगूठी और दो जोड़ी कान की टप्स चुरा कर फरार हो गए।
पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी और लिखित तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शातिरों की तलाश में टीम लगा दी गई है।