रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
गणेश पूजन से सांझी महोत्सव का शुभारंभ हो गया।देर रात मुख्य बाजार में मेले जैसा माहौल रहा।
पितृपक्ष के दौरान शीतल सांझी मंडल बजरिया और बाबा हंसगिरी सांझी कमेटी गंगादरवजा की ओर से झांकियां निकालने की यह परंपरा 262 साल पुरानी है। सोमवार को महोत्सव की शुरुआत बजरिया की ओर से भगवान गणेश की भव्य झांकी के साथ हुआ। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष महेश वर्मा समेत कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान गणेश की आरती उतार कर की। यात्रा बजरिया से चलकर श्यामागेट, लोहाई बाजार, मुख्य चौराहा, लोकमन , गंगा दरवाजा होती हुई शिवाला मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
शीतल सांझी मंडल की ओर से मुकेश दुबे, ऋषभ सेठ, आलोक गुप्ता, अमर गुप्ता, श्याम गुप्ता, गौरव वर्मा और प्रभात कश्यप, सुमित वर्मा मोनू, दीपक वर्मा और विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।