रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/

बागपत/
खट्टा प्रहलादपुर के पास ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर में हो गयी थी दो व्यक्तियो की मौत/
खट्टा प्रहलादपुर निवासी 50 वर्षीय अशोक पुत्र रामबीर व 40 वर्षीय अमरपाल पुत्र रामसहाय दोनो पडौसी हथे सोमवार सुबह दोनो बाईक पर खाद के कटटे लेकर खेत पर जा रहे थे दोनो के खेत भी आस पास थे जब वह खट्टा प्रहलादपुर में खाद गोदाम के समीप पहुंचे तो तभी एक बच्चा बाईक के सामने आ गया था जिससे बचाने के प्रयास में वह समीप की आ रहे ट्रेक्टर से भिड़त हो गयी थी जिससे दोनो सड़क किनारे जा गिरे थे और गम्भीर रूप से घायल हो गये थे राहगीरों ने देखा तो तुरंत उनके पास पहुंचे थे वही उनके परिजनों को भी सूचना दी सूचना मिलते ही दोनो के परिजन मौकें पर पहुंचे और घायल अवस्था में दोनो को मेरठ के केएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहा डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था जिससे परिजनों में कोहराम मच गया था मृतक अशोक का भतीजा राजू खट्टा वर्तमान में जेल में बंद है और वह परिवार का मुखिया भी है परिजनों ने कोर्ट में दरखास्त दी की राजू को अन्तिम संस्कार में शामिल होने दिया जाये कोर्ट से मंजूरी के बाद राजू खट्टा 9 घटें की पैरोल पर गांव पहुंचा और परिवार के दुख में शामिल हुआ।