रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ब्लॉक सभागार में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के शुभ अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुखमन कौर औलख ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए स्मृति प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर आयोजित “कर्मयोगी अभियान रिप्लेसमेंट गवर्नेंस प्रोग्राम” के अंतर्गत जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सशक्त बनाने पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।वीडिओ शेखर जोशी, विधायक प्रतिनिधि जोरावर सिंह भुल्लर आदि थे।वही
कृषि पंडित स्थित पार्क में भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर गन्ना राज्य दर्जा मंत्री मनजीत सिंह राजू एसडीम डॉ अमृता शर्मा मंडी समिति सचिव कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से पुष्य अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौक पर डॉ नरेंद्र खत्री, गोपाल कोछड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।