पितौरा शीतग्रह प्रा. लिमिटेड कोल्ड का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लुईस खुर्शीद व उमर खुर्शीद ने फीता काटकर किया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर से सटे गांव पितौरा शीतगृह प्रा. लिमिटेड कोल्ड का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लुईस खुर्शीद व उमर खुर्शीद ने फीता काटकर किया। बताया गया है कि कोल्ड को शुरू करने में उमर खुर्शीद का अहम सहयोग रहा है। और उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई। आज शनिवार को पितौरा शीतगृह कोल्ड पर आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो की0 संख्या में किसान उपस्थित हुए। और लुईस खुर्शीद व उमर खुर्शीद जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर लुईस खुर्शीद व उमर खुर्शीद ने आसपास क्षेत्र से आए सैकड़ो किसानों को कोल्ड शुरू होने पर शुभकामनाएं दी। और आलू किसान भी खुश नज़र आये। कि अब आलू रखने के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। इस शुभ अवसर पर लुईस खुर्शीद ने किसानों को आलू की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी और आलू के आयात व निर्यात के बारे में बताया। किसानो की आंखों में चमक व चेहरे खिले हुए नज़र आये।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जुनैद खान, हुज़ैफ़ खान,अरसलान खान,रफी खान, आमिर खान, नन्हे खा, एहसान खा, विनोद गुप्ता,आनंद शाक्य, वीरेंद्र यादव साहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Post Comment