×

नदीम अहमद फारुकी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर टू डोर हरे एवं नीले डस्टबिन निशुल्क वितरण कर शुभारंभ किया।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

शमसाबाद/फर्रुखाबाद
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज शनिवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारुकी ने नगर पंचायत शमसाबाद के समस्त वार्डो मे सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कर रखने व नगर पंचायत द्वारा संचालित डोर टू डोर कलेक्शन कूड़ा ई रिक्शा वाहनों के डालने के लिए प्रेरित किया और डोर टू डोर हरे एवं नीले डस्टबिन निशुल्क वितरण कर शुभारंभ किया। तथा नगर वासियों से अपील की सभी नगर वासी अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और नगर पंचायत का विशेष सहयोग करें। इस मौके पर नगर पंचायत के सफाई नायक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous post

पितौरा शीतग्रह प्रा. लिमिटेड कोल्ड का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लुईस खुर्शीद व उमर खुर्शीद ने फीता काटकर किया।

Next post

सम्पूर्ण समाधान दिवस 106 शिकायतों में 22 का हुआ निस्तारणईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादशनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में हुआ। फरियादियों में शमसाबाद क्षेत्र के गांव शेरवानी टोला निवासी सोहेल खां ने फरियाद की और कहा लेखपाल द्वारा पत्रावली से छेड़छाड़ कर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कराया गया। क्षेत्र के गांव जिराऊ निवासी मुकेशा देवी ने प्रार्थना पत्र दिया और कहा उसकी कृषि भूमि पर एक ग्रामीण ने किसी दूसरी महिला को खड़ा कर उसकी जमीन विक्रय कर दी।जबकि उसने कोई जमीन नहीं बेची है। जब विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान राजस्व की सर्वाधिक शिकायते आई। एडीएम ने कहा जानकारी मिली है कि कुछ जन सेवा केंद्र तय स्थान पर नहीं चल रहे है। आय, मूल जाति के कागज अपने पास रख लेते है। समय पर नहीं भेजते है। उन्होंने यदि शिकायकर्ता शिकायत करता है तो लेखपाल व जनसेवा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चकरोड पर कब्जे की शिकायतों पर भी संख्त निर्देश दिए और कहा यदि न्यायोचित निस्तारण नहीं किया तो संबंधित कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 106 शिकायती पत्र आए जिसमें 22 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम रवींद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed