×

विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला ससुरालियों पर हत्या का आरोप, एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हुई थी पंचायत, छह साल पहले हुई थी शादी

फिरोजाबाद।

थाना नारखी क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के बीच एक दिन पहले ही पंचायत हुई थी। मृतका का पति प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उस पर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना जलेसर एटा के दौलतपुर मुस्कि निवासी 25 वर्षीय मंजू यादव की शादी थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी राजकुमार के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। मायका पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उनकी बेटी को परेशान करते थे। पति शराब पीकर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। उसके दो बच्चे जिसमें एक बेटा यश दो साल और तीन साल की बेटी जाह्नवी है। आए दिन होने वाली मारपीट से परेशान होकर मंजू ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच बैठकर पंचायत हुई थी, जिसमें दोबारा परेशान न करने की बात कही गई थी। उसके बाद उनकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया। घटना के बाद से ही ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed