किराने की दुकान से चोरों ने सेंध लगाकर पार कर दिया हजारों रुपये का पान मसाला और नगदी
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। शातिर चोरों ने बीती रात मौका पाकर एक किराने की दुकान में सेंध लगाकर हजारों रुपये के पान मसाले पर हांथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को होने के बाद पुलिस को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया है। सदर कोतवाली के गांव के रहने वाले शहनवाज पुत्र मो. इरशाद ने बताया कि उसकी कन्नौज कोतवाली के गौरीशंकर चौराहे पर दुकान है।बीती सायं वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। तभी रात में किसी समय शातिर चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में सेंध लगाकर दुकान से पान मसाला और दुकान पर रखा समान पार कर दिया। दुकानदार के मुताबिक करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने कार्यवाही को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
Post Comment