ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। स्थानीय पुलिस कि संरक्षण में कन्नौज में जगह-जगह गांजे का व्यापार अपने पैर पसारता जा रहा है। स्थानीय पुलिस का अवमानवीय चेहरा उस समय सामने आया जब एक पत्रकार ने गांजा तस्करी की खबर को प्रकाशित किया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर मकरंद नगर का जहां एक पत्रकार ऋषि गिहार को चौकी प्रभारी मनुज चौधरी ने बुरी तरह मारा पीटा कारण सिर्फ इतना था कि पत्रकार ने गांजा तस्कर के खिलाफ खबर को प्रकाशित कर पुलिस की मिली भगत को उजागर करने का अपना काम किया था। जिसके बाद दरोगा जी बुरी तरह भड़क गए और पत्रकार के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए और हवालात में भी डाल दिया।