रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
पाण्डेश्वर नाथ महाराज के दरबार में इन दिनों दबंगों का बोलबाला है। बुधवार को सुबह युवक की पिटाई से अफर तफरी मचकर दहशत व्याप्त हो गई। शहर कोतवाली के मोहल्ला
पल्ला बाजार सुरसा मन्दिर के पास का रहने वाला अभिषेक सक्सेना आज सुबह 10 बजे श्री पाण्डेश्वर नाथ महाराज के दरबार में आरती के समय मौजूद था।
उसी समय दो दिन पहले हुए
विवाद के चलते दबंगों ने अभिषेक को पकड़ लिया और खींच कर पुजारी के कमरे के बाहर ले गए। वहां अभिषेक को पीटने लगे, अभिषेक जान बचाकर भागने लगा। दबंग उसे दौड़ाकर पीटते रहे जिससे
अभिषेक का सर फट गया।
आरती के समय हमला किए जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। घायल अभिषेक ने घटना की सूचना
चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी को दी। घायल अभिषेक ने बताया दो दिन पहले दर्शन के समय किसी को धक्का
लग गया था उसी घटना की
रंजिश में जानलेवा हमला किया गया। बताते चलें पाण्डेश्वर नाथ महाराज के दरबार में छात्रों के कई गुटो
का आना जाना रहता है। जिनकी हरकतों से मन्दिर में
दर्शन करने बाली महिलाओं को अपमानित होना पड़ता है।परन्तु दबंगों की दबंगई के कारण कोई विरोध नहीं कर पाता और मन्दिर में पुलिस
नहीं रहती है। चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने बताया घटना की सूचना मिली थी। पीड़ित को कोतवाली बुला लिया उसे डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। मारपीट बाले चिन्हित किए जायेंगे। सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि होगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *