रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सांझी महोत्सव के दूसरे दिन गंगादरवाजा स्थित बाबा हंसगिरी सांझी कमेटी की ओर से भगवान गणेश की भव्य झांकी निकाली गई। शिवालय से शुरू हुई यह झांकी लोकमन, गुड़मंडी, मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार और श्यामागेट होते हुए बजरिया स्थित लंगड़े बाबा के मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
स्थानीय लोगों ने जगह-जगह झांकी का स्वागत कर श्रद्धा भाव से दर्शन किए। शताब्दियों से मनाए जा रहे इस महोत्सव में पूरे 15 दिनों तक बजरिया और गंगादरवाजा मोहल्लों के बीच बारी-बारी से झांकियों की प्रतिस्पर्धा होती है। इस अवसर पर सांझी कमेटी के रवि कौशल, गोविंद रावत, प्रशांत तिवारी, सौरभ सक्सेना, संजय गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, किशन रावत, मनजीत कौशल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।