ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। कभी-कभी फिल्मों में गाया गया गाना हकीकत में सही निकलता है। सन् 1976 में एक फिल्म में गाना गाया गया था। बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया का गाना आज एक गांव में चरितार्थ हो गया। जहां रुपये के लिए छोटे भाईयों और उनके साले ने सगे बड़े भाई को पीट-पीट कर मार डाला। वो भी 2 हजार रुपए के लिए सगे भाईयों ने रिश्तों की बुनियाद को खत्म करते हुए अपनी पत्नी के भाईयों के साथ मिलकर दिन में अपने सगे बड़े भाई को पीट-पीट कर मार डाला। ठठिया थाना क्षेत्र के मुन्नापुरवा मौजा भखरौली निवासी शिवप्रकाश यादव उम्र 38 वर्ष का हिसाब-किताब को लेकर दिन में छोटे भाई रामकिशोर उर्फ पतन्नी व कुंवर सिंह से विवाद होने लगा। तीनों में आपस में मारपीट होने लगी। इसी समय रामकिशोर के साले जनपद कानपुर देहात के थाना अकबरपुर अंतर्गत ग्राम लहरापुर निवासी आदित्य सिंह उर्फ सोनू यादव ने शिवप्रकाश के सिर में रॉड मार दी, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शिवप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे शुभम यादव ने बताया कि खेती के हिसाब-किताब को लेकर सुबह 10.30 बजे के लगभग उसके चाचा रामकिशोर उर्फ पतन्नी, कुंवर सिंह, चाचा के साले सोनू व मोनू यादव ने बड़े चाचा शिवप्रकाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। ठठिया थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के भतीजे शुभम की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।