ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक जो कड़ुआ तेल लादकर विहार जा रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकराकर कड़ुआ तेल लदा ट्रैक पलट गया। सूचना पर पहुचें ठठिया पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया।
ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वीरमपुर कट के सामने 209 किलो मीटर पर सोमवार रात लगभग दो बजे के आस पास। ट्रक चालक नाजिम खान पुत्र छोटे खान उम्र 35 वर्ष निवासी कदमपुर थाना उसराहार इटावा ग्वालियर से कड़ुआ तेल लाद कर बिहार जा रहा था। तभी नींद की झपकी आ जाने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेस-वे के नीचे पलट गया। ड्राइवर और सहयोगी सुमित कुमार पुत्र दिनेश चंद्र उम्र 28 वर्ष घायल हो गए। ड्राइवर को ज्यादा चोट आने के कारण ठठिया पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।