.
रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : सरकार द्वारा एन सी ई टी में संशोधन करने के साथ शिक्षकों पर टीईटी का तुगलकी फरमान जारी किए जाने से नाराज शिक्षक संघ एक मंच पर आकर इसका विरोध करने का मन बना चुके है जिसको लेकर शिक्षक संघ की आयोजित बैठक में कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नफीस खान को भी आमंत्रित किया गया था।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने कहा सरकार का तुगलकी फरमान देश भर के लगभग १० लाख शिक्षको पर टेट के रूप में थोपा गया है जिससे इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल छा गए और उक्त आदेश को देख कर शिक्षक अवसाद जैसी खतरनाक बीमारी के घेरे में आ जाएगा।आज के समय में अधिक संख्या उन शिक्षकों की है जो 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है क्या अब इस आयु में कोई शिक्षक टेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी करने की स्थिति में है सभी अपनी नौकरी और परिवारों में घिरे हुए है।साथ ही एक और स्थिति यह गंभीर है कि दो बार में उत्तीर्ण न करपाने की स्थिति में वह सेवा से बाहर कर दिया जाएगा।क्या यह स्थिति उसके परिवार के लिए इस आयु में उचित है।अत: हम सभी शिक्षक गण प्रदेश की सरकार से देश के सभी शिक्षकों की ओर से मांग करते है कि उक्त गंभीर समस्या से मुक्त करने की पुर ज़ोर मांग करते है। बैठक के उपरांत कौमी उर्दू शिक्षक ,कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नफीस खान को प्राथमिक शिक्षक संघ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद मनोनीत करने हेतु जिला महा मंत्री देवेश वाजपेई द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसको रवींद्र प्रजा कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपा ने उचित बताया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने अपने अभिवादन उद्बोधन में उक्त मनोनयन की नियम अनुसार घोषणा करदी और सभी ने इस पर करतल ध्वनि से उक्त मनोनयन को उचित ठहराया सराहना की तत्पश्चात बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान नफीस खान ने प्राथमिक शिक्षक संघ में जनपद की इकाई द्वारा मुझे जोड़ा गया है और मुझे इस योग्य समझा गया इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं और आश्वस्त करता हूं कि मैं आप सभी केसाथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा और सदैव चला भी हूं मैं अपने सभी अल्प संख्यक वर्ग के ही शिक्षकों नहीं बल्कि सभी अपने इष्ट मित्र और पुराने और नए साथियों को जोड़ने का काम करूंगा और संघ को पूरे गरम जोशी के साथ चलाऊंगा।