रिपोर्ट : मुजीब खान

शाहजहांपुर : जनपद के थाना कांट पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक नकली करेंसी कारोबारी को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी के पास से 500 व 200 के जाली नोट भी बरामद किए है।
थाना काँट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त साहिल हसन उर्फ सन्ने पुत्र महसर अली उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम ऊनकला, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर को ददरौल मोड से करीब 100 मीटर की दूरी से 500 रूपये के 129 कूट रचित करेंसी नोट व 200 रूपये के 25 कूटरचित करेंसी नोट सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछने पर बताया गया कि साहब मै गरीब आदमी हूं । मैं दिल्ली मे रहकर जीन्स की कटिंग का काम करता हूं । दिल्ली में ही मेरी मुलाकात फाजिल पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम कुटरा, जनपद कासगंज से हुई थी । फाजिल ही मुझे नकली नोट देता है जिन्हें, मैं जनता के बीच चला देता हूँ । मैनें फाजिल से 50,000 रूपये के बदले 1,00,000 रूपये के नकली नोट लिये थे । उक्त रूपये लेकर मैं दिनाँक 03/09/25 को दिल्ली से वापस शाहजहाँपुर आ गया । एक लाख रूपयों के नकली नोटों में से मैनें 30,500 रूपये जनता के बीच चला दिये है । शेष नोटो को मैं आज काँट में चलाने आया था कि तभी पकड़ा गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *