बेरिया रोड पर लेबडा नदी के पुल एवं चकरपुर में पुल का निर्माण जल्द होगा: अरविंद पांडे

रिपोर्टर:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने गेस्ट हाउस में जनता की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा बाजपुर को बाढ़ से बचाने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहे हैं बेरिया रोड स्थित लेवड़ा पुल एवं चकरपुर के पुल का जल्द निर्माण होगा।बाजपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में विधायक अरविंद पांडे को मांग पत्र सौंपते हुए अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण एवं टिन सेट के लिए 25 लाख की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने बताया लगभग 250 अधिवक्ता पंजीकृत है। व न्यायिक कार्य करते है जिनके बैठने के लिये टीन शेट है। जिसमें गर्मी तथा बरसात में अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बार एसोसिएशन के आप के द्वारा कोर्ट कक्ष निर्माण व अन्य कार्य कराए गए।वर्तमान में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण व मीटिंग कक्ष का निर्माण करवाने की कृपा करें, जिसमें अनुमानित 25 लाख रूपयें की मांग की। इस मौके पर योगेश पाठक,सोहनलाल गोयल,विकास कश्यप,अजीम अहमद चौधरी,अर्पित बंसल,बहादुर भंडारी,हीरा शर्मा,प्रेमचंद शर्मा,कृष्ण लाल मौर्या,नीरज जौहरी,वसीम अकरम,दीपक कुमार आदि थे।