ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शाम को खेत से अपने घर जा रहे एक नाबालिग बच्चे को सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद परिजनों ने तुरंत बच्चे को मेडिकल कॉलेज तिर्वा लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत्यु घोषित कर दिया। ठठिया थाना क्षेत्र के उदैईपुर्वा निवासी मोंटी पुत्र प्रेमनाथ उम्र 11 वर्ष शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे के लगभग अपने खेत से घर जा रहा था। तभी जनेरी से दन्नापुर्वा जा रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार मिथुन पुत्र राजवीर राजपूत निवासी दन्नापुर्वा ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद परिजनों ने घायल मोंटू को तुरंत मेडिकल कॉलेज तिर्वा लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने मोंटी को मृत्यु घोषित कर दिया। मोंटू के पिता ट्रैक्टर ड्राइवर हैं ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। मोंटू दो भाई और दो बहनों में बीच का था। बाइक मोंटू के पिता के कब्जे में है और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।