रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/बिनौली हरियाणा सोनीपत के मुरथल के एक ढाबे से देर रात चार दोस्त बर्थडे पार्टी मैं खाना खाकर वापस कार से लौट रहे थे। दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर बहालगढ़ के पास कार डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी तरफ पलट गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने कार मैं टक्कर मार दी। जिससे कार मैं आग लग गईं। इस हादसे मे कार मैं सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। बिनौली निवासी प्रिंस पुत्र रविंद्र धामा, आदित्य उर्फ़ शेखर पुत्र जितेंद्र, विशाल पुत्र जजवेंद्र व सिरसली निवासी सचिन तोमर पुत्र दोस्त थे। बुधवार को प्रिंस का बर्थडे था। गुरुवार को दोस्तों ने प्रिंस से पार्टी देने को कहा तो वे रात को बर्थडे पार्टी करने घर से विशाल की स्कॉर्पियो में बड़ौत के लिए निकले। रास्ते मैं दोस्तों का विचार बदल गया, और वे मुरथल चले गए। देर रात वापस लौटते समय बहालगढ़ के निकट दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ पलट गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने पलटी हुई गाड़ी मैं टक्कर मार दीं। जिससे कार मैं आग लग गई। राहगीरों ने कार से युवकों को निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्साकों ने प्रिंस, आदित्य व सचिन को मृत घोषित किया। घायल विशाल काे कुंडली के एक हॉस्पिटल मैं ले जाकर भर्ती किया। जहां से उसे दिल्ली रैफर किया गया है। जहां उसकी हालत चिंतजानक बनी हुई
है। वहीं बहालगढ़ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लिया तथा घटना की उनके स्वजन को फोन से सूचना दी। पीड़ित स्वजन व ग्रामीण सोनीपत पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शवों को गांवों लाया गया। ग़मगीन माहौल मैं तीनो की अंत्येष्टि की गई। तीनो की मौत से दोनों गांव में शोक का माहौल है, वहीं स्वजन मैं कोहराम मचा है।
पीड़ितों को सांत्वना देने वालों का लगा तांता
हादसे से परिवारों में कोहराम मचा है। पीड़ित स्वजन को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक घनिष्ठ दोस्त थे। अक्सर एक साथ रहते थे। तीनो की अंतिम यात्रा मैं भी ग्रामीणों के सैलाब मैं हर कोई रो रहा था।