रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/बिनौली: बड़ावद गांव मैं कुछ लोगों ने गुरुवार को एक प्रतिष्ठान के थैले मैं रखकर
एक्सपायर एनपीके लिक्विड का वितरण करने का वीडियो वायरल होने तथा शिकायत मिलने पर शुक्रवार को जिला क़ृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने एक्सपायर एनपीके की बोतल ग्रामीणों से लेकर कब्जे में भी ली।
बड़ावद गांव मैं कुछ लोगों द्वारा एक प्रतिष्ठित कंपनी के एनपीके लिक्विड की बोतल का घर-घर जाकर वितरण किया गया। जो एक्सपायर बताया गया है। इन बोतल का वितरण एक प्रतिष्ठान के थैले में रखकर किया गया है। इस तरह किए गए वितरण का एक वीडियो भी वायरल हो गया तथा कुछ ग्रामीणों ने शिकायत जनपद के उच्च अधिकारियों को भी कर दी। जिसके बाद जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव व नायब तहसीलदार विजय कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के व थाना पुलिस को साथ लेकर बड़ावद
गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों के घर जाकर वितरित किए गए एक्सपायर एनपीके की बोतल को कब्जे में लिया। इस दौरान करीब तीन दर्जन बोतल कब्जे में ली गई
हैँ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेवाराम ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र भी जिला क़ृषि अधिकारी को दिया है। जिला कृषि अधिकारी का कहना था कि एक्सपायर लिक्विड वितरित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।