रक्तदान शिवर का होगा आयोजन

पंच प्यारे कराएंगे अमृत पान
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में धन-धन बाबा कुंदन सिंह जी की याद में जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित समागम 19 फरवरी से प्रारंभ है।21 फरवरी को विशाल कीर्तन दरबार आयोजित होगा।
गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि धन-धन बाबा कुंदन सिंह जी की सालाना याद में हर वर्ष की तरह मनाए जा रहे सालाना समागम में संत बाबा सुखदेव सिंह जी भुच्चो साहिब पंजाब,सुप्रसिद्ध कथा वाचक बाबा बंता सिंह जी मुंडापिंड, बाबा तेजिंदर सिंह जिंदू नानकसर पंजाब,बाबा अमरजीत सिंह ग़ालिब खुर्द, हरपाल सिंह खालसा, सहित पंथ प्रसिद्ध रागी टांडी,कीर्तनी जत्थे पहुंचेंगे। समागम के दौरान बाबा कुंदन सिंह जी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा व पांच प्यारों द्वारा इच्छुक श्रद्धालुओं को शुद्ध विधि विधान के साथ अमृत पान कराया जाएगा। 19 व 20 फरवरी के रात्रि दीवान में बाबा अमरजीत सिंह, कथावाचक हरपाल सिंह खालसा आदि ने बाबा कुंदन सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने संगत से समागम में अधिक से अधिक संख्यामें पहुंचने की अपील की।