चेयरमैन गित्ते ने मझराप्रभु व संजय नगर में किया टाईल्स रोडों का शिलान्यास

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 2 जुलाई- नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि से नगर के वार्ड नं.1 मझराप्रभु में लगभग दस लाख रूपये की लागत से बनने वाली तीन टाईल्स रोडों व वार्ड नं.7 संजय नगर में 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाली टाईल्स रोड़ों का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर नगर की प्रत्येक गली टाईल्स रोड से चमचमायेगी। बाजपुर नगर का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस
दौरान वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि आदित्य चानना, सभासद जगतजीत सिंह, सुशील वर्मा, कांग्रेस के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल सैन, दलीप चानना, बलवीर सिंह ‘साबू’, बीडी.मिश्रा, चीनू यादव, जितेन्द्र यादव, भूरा, गोबरधन चन्द्रा,सन्नी मेंहदीरत्ता, शरद सक्सैना एडवोकेट, शाहनवाज अहमद, अभिषेक कश्यप ‘गोलू’, चन्दन सक्सैना, कलुआ, मलुआ, समद अली, मौ. शफी, विवेक पाण्डेय, नन्दलाल यादव, संजय धीमान, सुमित कुमार, मौ. हनीफ, शिवा सागर आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *