×

सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द यादव बोले, गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहे संत श्री गाडगे महाराज

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: असहायों व गरीबों के मसीहा, स्वच्छता अभियान के प्रणेता, सामाजिक समरस्ता के प्रतीक महान संत श्री गाडगे महाराज की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें कोटि-कोटि नमन कर याद किया गया।सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द यादव ने कहा कि संत श्री गाडगे महाराज एक समाज सुधारक, संत और कीर्तनकार थे। उनका जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के शेगांव में हुआ था। उनका पूरा नाम देबूजी जिंगराजी जनोरकर था।वे एक धोबी परिवार से थे। वही दिवाकर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द दिवाकर ने बाजपुर निवासी पप्पू दिवाकर को महासभा का संगठन मंत्री मनोनीत किया है। महासभा के पदाधिकारियों ने पप्पू दिवाकर को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर सुनील दिवाकर, अरविन्द दिवाकर,धर्मवीर दिवाकर,ब्रह्मपाल दिवाकर, मोहन दिवाकर,अमित दिवाकर, पप्पू दिवाकर,धीरज यादव, राकेश दिवाकर,हरपाल दिवाकर, मौ. आजम,नदीम,ऋतिक प्रजापति,शीशपाल यादव,दबीर रजा वासिफ आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed