×

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलाह के साथ दबोचा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा।

बागपत/ बडौत /बिनौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे सहित धर दबोचा। शेखपुरा/ गलहैता जंगल मार्ग पर उप निरिक्षक रणजीत सिंह, उप निरिक्षक नीलकान्त सिंह , शेर सिंह हरेन्द्र के साथ मिलकर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे तभी शेखपुरा जंगल की और से एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर गलहैता की ओर भागने लगा पुलिस पार्टी को शक होने पर रोबिन पुत्र महेन्द्र निवासी करनाल थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को रोक कर तलाशी ली उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया पुलिस ने उससे धारा 3/ 25 आर्म एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Previous post

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अन्य अधिकारियों के साथ सिरसागंज स्थित चर्मशोधन समिति का किया निरीक्षण।

Next post

डीएम व एसपी ने कावड़ यात्रा व पुरा महादेव मंदिर में लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग

Post Comment

You May Have Missed