परीक्षा देने पहुंचे इंटर कॉलेज में छात्र
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।


बागपत / बडौत /थाना क्षेत्र के बिनौली में रंछाड इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा के आखिरी दिन चार युवक तमचे लेकर इंटर कॉलेज में पहुंच गए परीक्षा दे रहे छात्रों में वर्चस्व की जंग में किसी बड़ी घटना को अंजाम देते इससे पहले ही कॉलेज स्टाफ को पता चल गया पुलिस को सूचना देकर इंटर कॉलेज में बुला लिया तथा चारों युवक को पड़कर तमंचे सहित पुलिस के हवाले कर दिया उपनिरीक्षक विपुल कुमार ,दरोगा नीलकांत, राहुल तिवारी, गौरव कुमार चक्रपाल सिंह,ने सभी चार छात्र बादल पुत्र मैनपाल निवासी बाणगंगा थाना बिनौली व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया दो युवकों को थाने से छोड़ दिया गया।


Post Comment