डीएम व एसपी ने कावड़ यात्रा व पुरा महादेव मंदिर में लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत / परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पूरा में श्रावण मास की महाशिवरात्रि का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला 25 फरवरी से 27 फरवरी तक संपन्न होने जा रहा है इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर पुरा महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं जिसमें पूरा महादेव मंदिर की मान्यता और प्राचीनता मानी जाती है ।
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम 26 फरवरी को 11:8 पूर्वाहन पर संपन्न होगा जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मेले व कावड़ मार्गो पर तैनात किए गए जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ पुरा महादेव मंदिर परिसर में बैठक कर कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए डीएम नेकहा सभी अधिकारी संवेदनशील होकर ड्यूटी करें अपनी ड्यूटी को सेवाभाव समझें और श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या ना हो उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करें श्रद्धालुओं के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी मधुर व्यवहार रखें, उन्हें उनके प्रस्थान स्थान तक पहुंचाए जाने के लिए मार्ग प्रशस्त करें हम सबका सौभाग्य है ड्यूटी के साथ हमें श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा कोई भी अधिकारी ड्यूटी तब तक नहीं छोड़ेगा जब तक दूसरा अधिकारी ड्यूटी पर नहीं आ जाएगा सभी अधिकारियों को मार्गों की जानकारी अवश्य हो अपनी गाड़ी में पानी की व्यवस्था मेडिसन की व्यवस्था आदि सामग्री अवश्य रखें और समस्या आने पर किससे संपर्क करना है उसकी जानकारी भी संबंधित को अवश्य हो ड्यूटी तभी छोड़े तब तक प्रतिस्थानी ना आ जाए।
कावड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए
प्रथम मार्ग :जनपद मेरठ के रोहटा जानी के ग्रामों से गुजरते हुए कावड़िया ग्राम कल्याणपुर से मंदिर पुरा महादेव पहुंचते हैं ।
द्वितीय मार्ग :ग्राम भड़ल ,दाहा ,पलड़ी शाहजहांपुर, बरनावा,शेखपुरा होते हुए मंदिर पुरा महादेव पहुंचते हैं जिसमें (संवेदनशील ग्राम बरनावा शाहजहांपुर शेखपुरा) है और मिश्रित आबादी वाले ग्राम भड़ल दाहा पलड़ी गल्हेता मवीकला हैं।
तृतीय मार्ग: जनपद मुजफ्फरनगर /मेरठ राजमार्ग से आकर मेरठ शहर ग्राम जानी क्षेत्र में भोला झाल होते हुए बालैनी मंदिर पहुंचते हैं।
चतुर्थ मार्ग: में श्रद्धालु अमीनगर सराय से बुडसैनी होकर भी कावड़िया पुरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं ।
संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें ड्यूटी में कोई लापरवाही न करें सभी कावड़ मार्गो व मेला परिसर की निगरानी कैमरों के माध्यम से निरंतर की जाती रहेगी जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी मिली टीमवर्क के रूप में कार्य करें।कावड यात्रा व पुरा महादेव मंदिर मेला परिसर को जिला प्रशासन ने 5 जोन 12 सेक्टर मैं विभाजित किया है
मेला परिसर में लगने वाली सभी दुकानों का सत्यापन है ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए खाद्यय सामग्री दर का निर्धारण किया जाए, विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा जो अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं उन्हें कावड़ मार्ग की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी अवश्य हो पुरा महादेव मंदिर में आने वाला कोई भी वीआईपी नहीं है मुस्तैदी के साथ अधिकारी ड्यूटी करें भ्रमण सील रहे मधुर व्यवहार रखें जो अधिकारी जहां पर तैनात है उसकी नजर पैनी होनी चाहिए कहीं भी किसी तरह की समस्या ना हो अगर कहीं किसी अफसर को समस्या लगती है तो तत्काल सूचना दें जिससे कि दृष्टि में आ रही समस्या को तत्काल निस्तारित किया जा सके।अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह , मेला मजिस्ट्रेट अविनाश त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा, एसडीएम बड़ौत मनीष एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा जनपदों के आए अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
Post Comment