अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में वकीलों ने की नारेबाजी,रेवेन्यू व बार एसोसिएशन ने तहसील में रजिस्ट्रार कार्यालय व मुंसिफ कोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मंगलवार को कायमगंज के वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला और राजस्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में अधिवक्ता तहसील परिसर के बाहर एकजुट हुए। वकील पैदल मार्च करते हुए पुलगालिब तिराहे तक नारेबाजी की और फिर तहसील परिसर पहुंचकर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने सिविल कोर्ट के गेट पर भी धरना देते हुए सरकार से अधिवक्ता संशोधन विधेयक को वापस लेने और एडवोकेट प्रोटेक्शन विधेयक लागू करने की मांग की। वकीलों के इस आंदोलन में स्टाम्प वेंडर, वसीका नवीस समेत अन्य संबंधित लोग भी शामिल हुए। वकीलों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के सचिव शफीक खां, अवनीश गंगवार, सुरजीत माथुर, देवेंद्र गंगवार, सतेंद्र पाल, नजीब शाह, खुशहाल खां, परम मिश्रा, अनोखे लाल, स्वदेश, अवधेश, कृष्ण चंद्र, शिवमंगल सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
Post Comment