एनएसएस शिविर में मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
एलवाई डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी में योग अभ्यास, सरस्वती पूजन और एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक किया। शिविर की मुख्य थीम स्वच्छता ही सेवा रही, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर के पहले सत्र में स्वयंसेवकों ने गांव के मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने साफ-सफाई का महत्व बताते हुए लोगों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। बौद्धिक सत्र में एलवाई डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रितिक गुप्ता ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर अपने विचार किए। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने और अपने घर-आंगन के साथ सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। शिविर के तहत आने वाले दिनों में भी विभिन्न जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा।
Post Comment