रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
कस्बे में गुरुवार शाम रामलीला महोत्सव की शुरुआत शिव बारात से हुई। गाजे-बाजे के साथ निकली बारात में शिवभक्त झूमते-नाचते शामिल हुए। नगरवासियों ने जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने गणेश-शंकर की पूजा कर तिलक के बाद बारात रवाना की। दर्जनभर से अधिक झांकियों में शिव-पार्वती, गणेश, ब्रह्मा, दुर्गा व राधा-कृष्ण की झलकियां आकर्षण रहीं। कलाकारों ने भूत-प्रेत व नर्तकियों की वेशभूषा में जीवंत प्रदर्शन किया। बारात मेला स्थल से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रात करीब 12 बजे संपन्न हुई। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने व्यवस्था संभाली, वहीं सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष कपिल चौधरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।