×

बाइक सवारों को बचाने में ट्रक ने रोलर में मारी टक्कर तीन लोग घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में डिवाइडर पार करने का प्रयास कर रहे बाइक सवारों को बचाने में ट्रक ने रोलर में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से रोलर का बूम टूट गया और वह घूम गया। इसमें बाइक सवार भाई, बहन और पिता भी ट्रक की चपेट में आ गए और घायल हो गए। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे में बाइक सवार जसौदा चौकी क्षेत्र के गांव तेरा रागी सरैया निवासी रामलड़ैते पुत्र विश्राम शर्मा अपने बेटे शोभित (20) और बेटी सपना (18) के साथ बाइक पर अपनी बहन के घर रतनपुर गए थे। बहन के घर से आज सुबह वापस अपने घर आ रहे थे। अलीगढ़-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर अपनी साइड में आने के लिए बाइक को डिवाइडर पार कर रहे थे। तभी कानपुर की तरफ जा रहे ट्रक चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिससे आगे चल रहे रोड रोलर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि रोलर का बूम टूट कर घूम गया। बाइक सवार भी ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक पर तीनों सवार थे और बाइक बेटा शोभित चला रहा था। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस 1033 ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Comment

You May Have Missed