पुलिस ने सपा नेता कैश खां व उनके पुत्र समेत चार लोगों पर लगाया गुंडाएक्ट
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। सपा नेता कैश खां व पुत्र समेत चार लोगों पर पुलिस ने गुंडाएक्ट लगाया है। पुलिस सपा नेता की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है। सपा नेता के खिलाफ मारपीट व सरकारी भूमि पर कब्जा करने के छह मुकदमे दर्ज हैं।समाजवादी पार्टी के नेता कैश खां की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं। अब उनके व पुत्र के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इसके अलावा दो और लोग भी इस कार्रवाई की जद में आए हैं। कैश खां ने नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली सड़क पर कब्जा करके गेस्ट हाउस बनवा लिया था। पिछले दिनों मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर के नेतृत्व में पहुंची नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर से अवैध कब्जा गिरवा दिया था। इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जा न करें। बावजूद इसके आरोपी ने दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया। इस पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने कैश खां के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। मामले में विवेचक की तरफ से आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कारण पुलिस की तरफ से हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जा रही है। मामले में बालापीर के रहने वाले सपा नेता कैश खां के अलावा उनके पुत्र अर्सलान, भुलभुलियापुर गांव निवासी मोहित कुमार, हुसैनपुरवा अहमदपुर रौनी निवासी गोविंद के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।
Post Comment