रात के अंधेरे में बाइक पर संदिग्ध चादर, वायरल वीडियो से कायमगंज मे फैली सनसनी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सोशल मीडिया पर दो युवकों के देर रात बाइक से जाते हुए दो वीडियो तेजी से वायरल हो गए। एक वीडियो में पीछे बैठा युवक चादर में लिपटी किसी भारी चीज को लेकर जाता दिख रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में दोनों युवक सामने से दिखाई दे रहे हैं। उनकी तेज रफ्तार और चादर में लिपटी वस्तु ने लोगों में संदेह पैदा कर दिया।वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि आखिर इतनी रात को युवक बाइक पर क्या ले जा रहे थे? मामला तब और गंभीर हो गया जब शुक्रवार सुबह इस वीडियो को नगर के मोहल्ला नुनहाई का बताया गया और वहां भारी संख्या में महिलाएं इकट्ठा होकर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि वीडियो में जो चीज चादर में लिपटी हुई दिख रही है, वह दरअसल एक किशोरी का शव हो सकता है, जिसे हत्या के बाद ठिकाने लगाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना से जुड़ा एक और चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के फतेहपुर निवासी विनोद तोमर, जो मृतक किशोरी मोना के मामा हैं, उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। उनका आरोप है कि उनकी बहन आरती की पहले ही हत्या हो चुकी थी, और अब उनकी भांजी मोना की हत्या कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोना के पिता, बाबा, चाचा और चाची ने मिलकर उसकी हत्या की और फिर घर से फरार हो गए। मोहल्ले के सभासद आफताब शकील समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मोहल्लेवासियों ने भी पुलिस को तहरीर देकर घटना की जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 1 मार्च को आरोपितों ने एक साजिश रची और 2 मार्च की सुबह सीसीटीवी में संदिग्ध रूप से बाइक पर चादर में लिपटी चीज ले जाते हुए दिखाई दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी आरोपितों के घर में दो मौतें हो चुकी हैं, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल है। मोहल्लेवासियों का सवाल है कि आखिर वह किशोरी कहां गई? उन्होंने मांग की है कि लड़की को सबके सामने लाया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश जारी है।
Post Comment