रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बजरिया स्थित श्री शीतल सांझी मंडल की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में संगठनात्मक पदाधिकारियों का चयन किया गया। सर्वसम्मति से महेश वर्मा को मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं ऋषभ सेठ को महामंत्री तथा आलोक गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में अमर गुप्ता, श्याम गुप्ता, गौरव वर्मा और प्रभात कश्यप उपाध्यक्ष बने। सर्वव्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी सुमित वर्मा मोनू, दीपक वर्मा और विवेक शर्मा को सौंपी गई। मंत्री पद पर विकास लाडला, सुंदरम, ऋषि पंडित, विष्णु शाक्य, सौरभ और रोमन को मनोनीत किया गया।
संपर्क व सहयोग के लिए संरक्षक मंडल में मुकेश दुबे और नरेश चंद्र अग्रवाल शामिल किए गए। प्रमुख सहयोगियों में अनमोल वर्मा, कौशल कुमार और शिवम गुप्ता का नाम रहा। मीडिया प्रभारी का दायित्व ईशु वर्मा और हर्षित वर्मा को दिया गया। शिव बारात प्रभारी के रूप में सुंदरम, सौरभ, अनमोल, रोमन, विमल, प्रकार, लव, अंशुल और ऋतिक राणा को जिम्मेदारी मिली। इस अवसर पर संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सत्य प्रकाश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश वर्मा बुलाकी, सुनील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजेंद्र पप्पू ताऊ, जानी सक्सेना और प्रकाश चंद बाथम भी मौजूद रहे।