दुकान से चोरी करने वाले युवक को बाजपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

बाजपुर /उधमसिंह नगर:
श्वेता रानी पत्नी जयदीप निवासी वार्ड नंबर 6 केशव नगर बाजपुर द्वारा कोतवाली बाजपुर में आकर तहरीर दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान से कीमती सामान तथा सोने के कुछ आभूषण चोरी कर लिया है जिस संबंध में थाना बाजपुर में FIR नंबर 8/2025 धारा 303(2)BNS पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार के सुपुर्द की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, के प्रवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के नेतृत्व में कोतवाली बाजपुर में टीम गठित की गई जिसमे उ0 नि0 धीरेन्द्र सिंह परिहार , कानि0 अर्जुन सिंह, कानि0 कुन्दन सिंह भण्डारी के मुल्जिमान, सुरागरसी पतारसी करता लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए दोराहा से रामपुर रोड पर चेकिंग की गई बैरियर से लगभग 200 मीटर आगे एक गोल्डन कलर की जेन कार के अन्दर अभियुक्त जमुना प्रसाद पुत्र राम कुंवर निवासी रुस्तम नगर राजा का सहसपुर निकट बड़ा मंदिर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद मिला द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में गीता उर्फ चिकनी अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किए गए सोने के बालियों से उसके हिस्से में आए 2820 रुपए बरामद हुए हैं बाद बरामदगी अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई अभियुक्त जमुना को बाद बताकर कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक को समय 1150 बजे गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त वाहन वाहन (जैन कार) UP14AL7215 को कब्जे पुलिस लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Post Comment