×

प्रेमी शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत लूटता रहा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: लड़की को प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महा से बलात्कार करता रहा।पूर्व निवासी चौखुटिया मासी रानीखेत अल्मोड़ा एवं हाल पहाड़ी कॉलोनी निवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया मेरी मुलाकात मनीष सक्सैना पुत्र अनिल सक्सैना निवासी राजीव कालोनी से बर्ष 2019 में हुई तथा समय-समय पर मिलना जारी रहा, बर्ष 2021 मे प्रार्थिनी कक्षा 12 की परीक्षा देने के बाद विपक्षी मनीष सक्सैना के कहने पर रूद्रपुर गांधी पार्क ओयो होटल मे आई और रात मे विपक्षी ने मुझे इसी होटल में रखा और साथ शादी करने का भरोसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए।कुछ कुछ मा वाद रूद्रपुर होटल जंगेस नामक होटल मे रात को रोका और फिर से पुनः शादी का विश्वास दिलाते हुए शारीरिक संबंध बनाए, बर्ष 2023 में विपक्षी अपने साथ गदरपुर ले आया और बोला की हम शादी करके साथ रहेगे और फिर से गदरपुर मे ही एक होटल म`ले गया और मेरी मांग भर दी और बोला हम अब साथ-साथ पति हुई पत्नी जैसे रहेगें। इसने पांडे हॉस्पिटल के पास किराए के मकान में रखा।डेढ़ माह की गर्भवती भी हो गई परन्तु विपक्षी ने जबरन मेरे मना करने के बाद भी दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया।बर्ष 2024 से हम दोनो किराये के मकान मे बरहैनी बाजपुर मे रह रहे थे यहाँ से छोड़कर 05.03.2025 को अनिल सक्सैना ने अपनी चार पहिया वाहन कार में बेठाकर मुझे कहा कि मेरे बेटे का पीछा छोड़ दो मैं उसकी दूसरी शादी करना चाहता हूँ।मेने पैर पकड़कर बहुत मिन्नते की लेकिन नहीं माना। पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

Post Comment

You May Have Missed