रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 16 सितम्बर- नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने बताया कि पालिका टीम द्वारा नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत बंदरों के विरूध्द अभियान चला लगभग 80 बंदरों को पकड़कर सुरक्षित गड़प्पू वन क्षेत्र में छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि बंदरों के उत्पात से नगरवासी खासे परेशान थे और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे। पालिका कर्मचारी सीताराम तिवारी की अगुवाई में आगरा से आई टीम द्वारा बंदरों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि आवारा पशुओं को लेकर भी जल्द अभियान चलाकर उन्हें गौशाला छोड़ा जाएगा। उन्होंने पशुपालकों से अपने-अपने पशुओं को बांधकर रखने की अपील की है।