×

होली प्रेम और सद्भाव का त्योहार है इसे रंग गुलाल लगाकर प्रेम पूर्वक खेले किसी भी तरह का नशा करके इस त्योहार को दूषित न करें। अखिलेश शर्मा

सभी व्यापारी नशा मुक्त होली मनाएं

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक आज गुरु कृपा क्रैकर्स कोटला चुंगी पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा समेत महानगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे
प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा होली प्रेम और सद्भाव का त्योहार है इसे रंग गुलाल लगाकर प्रेम पूर्वक खेले किसी भी तरह का नशा करके इस त्योहार को दूषित न करें सभी नशा मुक्त होली मनाएं तथा अपने सगे संबंधियों को भी दें संदेश खासकर युवाओं को संभलकर त्यौहार मनाने तथा बाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है होली के बाद जिले की टीम का गठन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान लोकेश अग्रवाल जी के निर्देश पर अति शीघ्र किया जाएगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा होली बाद महानगर में सभी बाजार समितियों को गठित किया जाएगा नए पदाधिकारियों को समाहित कर संगठन परिवार में विस्तार किया जाएगा बैठक में महानगर महामंत्री रामबाबू झा, अर्जेश उपाध्याय, महानगर कोषाध्यक्ष पारसराम लालवानी, महानगर उपाध्यक्ष रामशंकर दादा, संगठन मंत्री विकाश लहरी युवा संघर्ष मोर्चा अजीत लहरी युवा संघर्ष मीडिया प्रभारी प्रवीन शर्मा, आदित्य दीक्षित आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image