ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर में लापता किशोरी और उसके परिवार के अचानक गायब होने की घटना ने सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंगा किनारे के थानों को अलर्ट कर दिया है। वहीं, फरार परिवार की तलाश में पुलिस ने परिवार के करीबी एक संबंधी को निगरानी में लेकर पूछताछ की है।
गुरुवार को नगर में दो बाइक सवारों के संदिग्ध वीडियो वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया था। वीडियो में बाइक सवार सफेद चादर में बंधी कोई चीज ले जाते नजर आ रहे थे। इसके बाद मोहल्ला नुनहाई में एक नाबालिग किशोरी के लापता होने की चर्चा शुरू हो गई। जैसे ही मामला तूल पकड़ा, संबंधित परिवार के लोग घर में ताला डालकर फरार हो गए। शुक्रवार को लापता किशोरी के मामा विनोद और मोहल्ले की महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। पुलिस ने नुनहाई के अलावा लोकमन और गंगा दरवाजा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। जांच में सामने आया कि बाइक सवार युवकों के अलावा कई लग्जरी कारें भी इस घटना में संलिप्त हो सकती हैं। बाइक सवारों के तराई क्षेत्र की ओर जाने की संभावना के चलते तराई में पुलिस ने अपना जाल फैलाया है। लापता किशोरी को लेकर शमशाबाद, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, फतेहगढ थानों को सतर्क कर दिया गया है। इधर, पुलिस ने सीमावर्ती जनपद एटा स्थित फरार परिवार के पैतृक गांव में भी जांच की है। बताया गया है पुलिस ने परिवार के एक नजदीकी रिश्तेदार को निगरानी में लेकर पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।